काम छोड़ उतरे सड़क पर

बंजारी (रोहतास) : कल्याणपुर सीमेंट फैक्टरी (बंजारी) के मजदूर बिहार राज्य सीमेंट पत्थर कट्टी मजदूर यूनियन के बैनर तले मंगलवार को वेतन व स्थानांतरण के लिए सड़क पर उतर गये.... सुबह सात बजे ही मजदूर फैक्टरी में हाजिरी बना कर बाहर निकल गये व मुख्य गेट को बंद कर धरना पर बैठ गये. मजदूरों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2014 5:25 AM

बंजारी (रोहतास) : कल्याणपुर सीमेंट फैक्टरी (बंजारी) के मजदूर बिहार राज्य सीमेंट पत्थर कट्टी मजदूर यूनियन के बैनर तले मंगलवार को वेतन व स्थानांतरण के लिए सड़क पर उतर गये.

सुबह सात बजे ही मजदूर फैक्टरी में हाजिरी बना कर बाहर निकल गये व मुख्य गेट को बंद कर धरना पर बैठ गये. मजदूरों ने फैक्टरी में प्रोडक्शन बंद कराने की कोशिश की. लेकिन, मौके पर पहुंची पुलिस बल ने आंदोलित मजदूरों को बाहर कर दिया.

मजदूर गेट पर बैठ कर नारेबाजी करते रहे. मजदूरों के प्रदर्शन के कारण सीमेंट ढुलाई का कार्य बाधित रहा. समाचार लिखे जाने तक फैक्टरी प्रबंधन के अधिकारियों व मजदूर यूनियन के पदाधिकारियों के बीच वार्ता जारी था. इधर, पुलिस ने फैक्टरी की सुरक्षा में घेराबंदी कर तैनात रही.