PHOTOS: हैप्पी बर्थडे की आवाज से गूंजा राजद कार्यालय, तेजस्वी यादव ने भाई तेजप्रताप को खिलाया केक

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव गुरुवार को 34 वर्ष के हो गए. इस मौके पर राजद कार्यालय में उनका जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर उन्हें मुकुट भी पहनाया गया. केक काटने के बाद तेजस्वी ने भाई तेज प्रताप और प्रदेश अध्यक्ष को केक भी खिलाया.

By Anand Shekhar | November 9, 2023 6:31 PM
undefined
Photos: हैप्पी बर्थडे की आवाज से गूंजा राजद कार्यालय, तेजस्वी यादव ने भाई तेजप्रताप को खिलाया केक 15

राजद कार्यालय में राजद नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने अपने नेता और बिहार के डिप्टी तेजस्वी यादव का 34 वां जन्म दिन धूमधाम से मनाया. एक गरिमामय समारोह में हैप्पी बर्थ डे और तेजस्वी यादव की लंबी उम्र की शुभकामनाओं से राजद प्रदेश कार्यालय स्थित कर्पूरी सभागार गूंज उठा. दौरान कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने तरीके से अपनी खुशी जाहिर की.

Photos: हैप्पी बर्थडे की आवाज से गूंजा राजद कार्यालय, तेजस्वी यादव ने भाई तेजप्रताप को खिलाया केक 16

राजद के पटना जिला अध्यक्ष दीनानाथ यादव ने तेजस्वी यादव को कीमती धातु का मुकुट पहनाया. उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने केक काटने के बाद प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह और अपने बड़े भाई तेज प्रताप यादव को केक खिलाया. इन लोगों ने उन्हें भी मिठाई खिलायी.

Photos: हैप्पी बर्थडे की आवाज से गूंजा राजद कार्यालय, तेजस्वी यादव ने भाई तेजप्रताप को खिलाया केक 17

तेजस्वी को बिहार विधान परिषद के उप सभापति डाॅ रामचन्द्र पूर्वे, राज्यसभा सांसद प्रो मनोज कुमार झा, रणविजय साहू, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक, भोला यादव, बिनू यादव, वृषिण पटेल, मंत्री आलोक कुमार मेहता ने जन्मदिन की बधाई दी.

Photos: हैप्पी बर्थडे की आवाज से गूंजा राजद कार्यालय, तेजस्वी यादव ने भाई तेजप्रताप को खिलाया केक 18

साथ ही इस मौके पर प्रदेश मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव, प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन, एजाज अहमद, आजाद गांधी, प्रदेश महासचिव बल्ली यादव, मदन शर्मा, फैयाज आलम कमाल, भाई अरूण कुमार, डाॅ प्रेम कुमार गुप्ता, प्रमोद कुमार सिन्हा, उपेन्द्र प्रसाद चन्द्रवंशी, शिवेन्द्र कुमार तांती आदि उपस्थित रहे.

Photos: हैप्पी बर्थडे की आवाज से गूंजा राजद कार्यालय, तेजस्वी यादव ने भाई तेजप्रताप को खिलाया केक 19

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि बिहार की जनता और नेताओं तथा कार्यकर्ताओं के आशीर्वाद और स्नेह तथा भरपूर समर्थन मिलने की वजह से आज मैं यहां तक पहुंचा हूं और सभी की शुभकामनाएं और बधाई को मैं स्वीकार करता हूं

Photos: हैप्पी बर्थडे की आवाज से गूंजा राजद कार्यालय, तेजस्वी यादव ने भाई तेजप्रताप को खिलाया केक 20

तेजस्वी ने कहा कि आज पार्टी के नेताओं-कार्यकर्ताओं और आम जनों के द्वारा मुझे बधाई संदेश दिया जा रहा है इसके लिए मैं सब के प्रति आभार प्रकट करता हूं. इन्होंने कहा कि सभी लोग साथ मिलकर बिहार आगे बढ़ता रहे इसके लिए समर्थन और सहयोग तथा अपना आशीर्वाद देते रहें.

Photos: हैप्पी बर्थडे की आवाज से गूंजा राजद कार्यालय, तेजस्वी यादव ने भाई तेजप्रताप को खिलाया केक 21

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी गुरुवार को ट्वीट कर उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के जन्मदिन पर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. साथ ही मुख्यमंत्री ने उनके स्वस्थ एवं सुदीर्घ जीवन की कामना है.

Photos: हैप्पी बर्थडे की आवाज से गूंजा राजद कार्यालय, तेजस्वी यादव ने भाई तेजप्रताप को खिलाया केक 22
Photos: हैप्पी बर्थडे की आवाज से गूंजा राजद कार्यालय, तेजस्वी यादव ने भाई तेजप्रताप को खिलाया केक 23
Photos: हैप्पी बर्थडे की आवाज से गूंजा राजद कार्यालय, तेजस्वी यादव ने भाई तेजप्रताप को खिलाया केक 24
Photos: हैप्पी बर्थडे की आवाज से गूंजा राजद कार्यालय, तेजस्वी यादव ने भाई तेजप्रताप को खिलाया केक 25
Photos: हैप्पी बर्थडे की आवाज से गूंजा राजद कार्यालय, तेजस्वी यादव ने भाई तेजप्रताप को खिलाया केक 26
Photos: हैप्पी बर्थडे की आवाज से गूंजा राजद कार्यालय, तेजस्वी यादव ने भाई तेजप्रताप को खिलाया केक 27
Photos: हैप्पी बर्थडे की आवाज से गूंजा राजद कार्यालय, तेजस्वी यादव ने भाई तेजप्रताप को खिलाया केक 28

Next Article

Exit mobile version