Bihar Vidhan Sabha: RJD विधायक भाई वीरेंद्र समेत 5 विधायकों को मिली अहम जिम्मेदारी, बनाए गए अध्याशी सदस्य
Bihar Vidhan Sabha: बिहार विधानसभा के सत्र के लिए विधानसभा अध्यक्ष डाॅ प्रेम कुमार ने राष्ट्रीय जनता दल के मनेर से विधायक भाई वीरेंद्र के साथ ही 4 अन्य नेताओं को अध्याशी सदस्यों के रूप में मान्यता दी है.
Bihar Vidhan Sabha: विधानसभा अध्यक्ष डाॅ प्रेम कुमार ने 18 वीं विधानसभा के पहले सत्र के लिए पांच सदस्यों को अध्याशी सदस्यों के रूप में मान्यता दी. इसमें राम नारायण मंडल, रत्नेश सदा, भाई वीरेंद्र, कमरूल होदा और ज्योति देवी शामिल हैं. साथ ही अध्यक्ष ने कार्यमंत्रणा समिति के गठन की भी जानकारी सदन की दी.
कार्यमंत्रणा समिति के सदस्य होंगे CM और डिप्टी CM
कार्यमंत्रणा समिति के सदस्यों में अध्यक्ष इसके सभापति होंगे , जबकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, संसदीय कार्यमंत्री विजय कुमार चौधरी, वित्त मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव, विरोधी दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव और राजू तिवारी इसके सदस्य होंगे.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
ये होंगे विशेष आमंत्रित सदस्य
इसके अलावा कार्यमंत्रणा समिति के विशेष आमंत्रित सदस्यों में विधानसभा के उपाध्यक्ष के अलावा श्रवण कुमार, विनोद नारायण झा, मनोहर प्रसाद सिंह, अख्तरूल इमान, प्रफुल्ल कुमार मांझी, स्नेहलता, अरुण सिंह, अजय कुमार और इंद्रजीत प्रसाद गुप्ता को शामिल किया गया है.
इसे भी पढ़ें: Bihar: एक्शन में सरकार, 24 घंटे में अतिक्रमण हटाने की चेतावनी, नहीं हटे तो चलेगा बुलडोजर
