बिहार के उद्योग मंत्री समीर महासेठ की मांग, केंद्र एसइजेड की मंजूरी और 15 साल के लिए टैक्स हॉलिडे की दे सुविधा

बिहार के उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने केंद्र सरकार से मांग की है कि वह बिहार में संतुलित और तेज औद्योगिक विकास के लिए स्पेशल इकोनॉमिक जोन (एसइजेड) स्थापित करने की मंजूरी दे. साथ ही बिहार में 15 सालों के लिए टैक्स हॉलिडे घोषित करे.

By Prabhat Khabar Print Desk | February 17, 2023 10:31 AM

बिहार के उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने केंद्र सरकार से मांग की है कि वह बिहार में संतुलित और तेज औद्योगिक विकास के लिए स्पेशल इकोनॉमिक जोन (एसइजेड) स्थापित करने की मंजूरी दे. साथ ही बिहार में 15 सालों के लिए टैक्स हॉलिडे घोषित करे. प्रभात खबर की ओर से गुरुवार को पटना में आयोजित बैंकिंग औद्योगिक संवाद (क्लोक्वीअम) कार्यक्रम के दौरान बतौर मुख्य अतिथि समीर महासेठ ने कहा कि बिहार के विकास के बिना देश का विकास अधूरा है. उन्होंने बैंकों से यह बताने को कहा कि बिहार की जमा राशि बाहर कैसे जा रही, इसका कारण बताया जाना चाहिए.

बाढ़ से बिहार के 17 जिले होते हैं प्रभावित

समीर महासेठ ने कहा कि नेपाल से बाढ़ के रूप में आने वाली आपदा से उत्तरी बिहार के 17 जिले का विकास प्रभावित होता है. केंद्र सरकार पर समस्या के प्रति बेरुखी का आरोप लगाते कहा कि केंद्र हमारी जरूरतों को नजरअंदाज कर रही है, जबकि बाढ़ अंतरराष्ट्रीय समस्या है. उन्होंने दो टूक कहा कि बिहार के आगे बढ़ने पर ही देश आगे बढ़ेगा. यह बात मान लेनी चाहिए. बिहार के विकास के बिना देश की तरक्की की बात करना बेमानी होगी. बिहार पर भरोसा करना होगा. उन्होंने कहा कि बैंक बिहारी उद्यमियों का एक बार सहयोग करेंगे, तो उद्यमी उनकी तीन पीढ़ियों तक याद रखेगा.

इथेनॉल प्रोजेक्ट से बढ़ेगा बिहार

एसबीआइ के महाप्रबंधक मनोज कुमार गुप्ता ने कहा कि एसबीआइ ने इथेनॉल प्रोजेक्ट के लिए बिहार के उद्यमियों को 600 करोड़ से अधिक का लोन दिया है. उन्होंने राज्य सरकार की भी तारीफ की और कहा कि एनपीए की वसूली में सरकार पूरी मदद कर रही है. पिछले एक दशक में बिहार के साखजमा अनुपात भी बढ़ा है. यह 50% के करीब पहुंच गया है. उद्यमियों ने कहा कि फिर भी बिहार का साख-जमा अनुपात राष्ट्रीय औसत 78% की तुलना में काफी कम है. बैंक के एटिच्यूड में भी बदलाव आया ह

Next Article

Exit mobile version