Republic Day 2026: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 26 जनवरी 2026 के अवसर पर पुलिस पदकों की सूची जारी कर दी है. इस सूची में बिहार के 22 पुलिस पदाधिकारी और कर्मी शामिल हैं. इनमें डीजी कुंदन कृष्णन समेत तीन को गैलंट्री मेडल, दो को राष्ट्रपति का विशिष्ट सेवा पदक और 17 को सराहनीय सेवा पदक दिया जाएगा.
यह सम्मान बिहार पुलिस के हर स्तर पर किए गए उत्कृष्ट, साहसिक और समर्पित कार्यों की बड़ी पहचान है.
तीन बहादुरों को गैलंट्री मेडल, वीरता को मिला सलाम
गैलंट्री मेडल उन पुलिसकर्मियों को दिया जाता है, जिन्होंने असाधारण साहस और कर्तव्यनिष्ठा का परिचय दिया हो. इस बार बिहार से जिन तीन नामों को चुना गया है, उनमें डीजी कुंदन कृष्णन, सब-इंस्पेक्टर अर्जुन लाल और कांस्टेबल जितेंद्र सिंह शामिल हैं. इनकी बहादुरी और जिम्मेदारी ने यह साबित किया है कि वर्दी सिर्फ पहचान नहीं, बल्कि साहस और सेवा का प्रतीक है.
राष्ट्रपति विशिष्ट सेवा पदक, वर्षों की निष्ठा का सम्मान
राष्ट्रपति का विशिष्ट सेवा पदक लंबे समय तक अनुकरणीय और उत्कृष्ट सेवा देने वाले अधिकारियों को प्रदान किया जाता है. इस बार यह सम्मान डीएसपी उमेश लाल रजक और एसआई नवरत्न कुमार को मिला है.
यह पदक उनकी ईमानदारी, अनुशासन और पुलिस सेवा के प्रति समर्पण का प्रमाण है.
17 को सराहनीय सेवा पदक, हर स्तर पर दिखी उत्कृष्टता
सराहनीय सेवा पदक पाने वालों में आईजी दलजीत सिंह, एआईजी राजीव रंजन द्वितीय, कमांडेंट अजय कुमार पांडेय, डीएसपी शैलेश मिश्रा, एसआई मो. ऐनुल हक, ऋषिकेश कुमार, मनोज कुमार, निक्कू कुमार सिंह और एएसआई नागेंद्र पांडेय जैसे अधिकारी शामिल हैं.
जमीनी स्तर पर सेवा दे रहे हेड कांस्टेबल संजय कुमार सिंह, सुकड़ा उरांव, धर्मेंद्र कुमार, जवाहर लाल मंडल, उमेश कुमार सिंह, ओम प्रकाश, एमडी रफी और कांस्टेबल मनोज कुमार सिंह को भी इस सम्मान से नवाजा गया है. यह दिखाता है कि बिहार पुलिस में रैंक नहीं, बल्कि काम की पहचान होती है.
CBI पटना के दो अफसरों को भी मिला मेरिटोरियस सर्विस मेडल
सीबीआई की एंटी करप्शन ब्रांच, पटना में तैनात डीएसपी रूबी चौधरी और हेड कांस्टेबल भोला राय को पुलिस मेडल फॉर मेरिटोरियस सर्विस से सम्मानित किया गया है. भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई, जटिल मामलों की सफल जांच और निष्पक्ष कार्यशैली के लिए दोनों अधिकारियों को यह सम्मान मिला है. सीबीआई मुख्यालय ने इसे संगठन की साख बढ़ाने वाला कदम बताया है.
बिहार पुलिस के लिए गर्व का क्षण
पुलिस मुख्यालय ने सभी सम्मानित अधिकारियों और कर्मियों को बधाई देते हुए कहा है कि यह उपलब्धि केवल व्यक्तिगत नहीं, बल्कि पूरे बिहार पुलिस बल की सामूहिक मेहनत और प्रतिबद्धता का प्रतीक है.
गणतंत्र दिवस पर मिलने वाला यह सम्मान न सिर्फ जांबाज पुलिसकर्मियों का हौसला बढ़ाएगा, बल्कि युवाओं को भी देशसेवा के लिए प्रेरित करेगा.
