Republic Day 2021: ‘साइकिल गर्ल’ ज्योति को राष्ट्रीय बाल पुरस्कार सम्मान , PM Modi ने दी उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं, पढ़ें पूरी खबर

Republic Day 2021: लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान बीमार पिता को पीछे बिठाकर साइकिल से गुरुग्राम से दरभंगा (Gurugram to Darbhanga) 1200 किमी की दूरी तय कर देने वाली दरभंगा की 'साइकिल गर्ल' ज्योति आज फिर से चर्चा में है. 'साइकिल गर्ल' को राष्ट्रीय बाल पुरस्कार सम्मान मिला है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2021 6:08 PM

Republic Day 2021: लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान बीमार पिता को पीछे बिठाकर साइकिल से गुरुग्राम से दरभंगा (Gurugram to Darbhanga) 1200 किमी की दूरी तय कर देने वाली दरभंगा की ‘साइकिल गर्ल’ ज्योति आज फिर से चर्चा में है. ‘साइकिल गर्ल’ को राष्ट्रीय बाल पुरस्कार सम्मान मिला है. सोमवार को वर्चुअल संवाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ज्योति के हौसले की तारीफ की. ट्वीट किया- दरभंगा, बिहार की 16 साल की ज्योति कुमारी को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार मिलने पर बहुत बधाई और उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं.

साथ ही कहा कि ज्योति पर देश को गर्व है. ज्योति को राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2021 से सम्मानित किया गया है. वर्चुअल संवाद के दौरान पीएम मोदी ने यह भी कहा कि पुरस्कार जीवन का छोटा पड़ाव है. आपको इस सफलता की खुशी में रूकना नहीं है. धैर्य रखकर आगे बढ़ना है. जीवन में अभी बहुत सफलताएं हासिल करनी है. हालांकि दोनों की वन टू वन बातचीत नहीं हो सकी.

दरअसल, पीएम मोदी प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेताओं के साथ बातचीत कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने बाल पुरस्कार विजेता सभी बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि आपकी तरह मैं भी आपसे मिलने का इंतजार कर रहा था, लेकिन कोरोना की वजह से हमारी वर्चुअल मुलाकात हो रही है.उन्होंने कहा कि आपने जो काम किया है, आपको जो पुरस्कार मिला है, वो इसलिए भी खास है कि आपने ये सब कोरोना काल में किया है .

दरभंगा के सिरहुल्ली की रहनेवाली ज्योति लॉकडाउन के दौरान अपने बीमार पिता को साइकिल से गुरुग्राम से गांव लेकर आई थी. इसके बाद से ही उसका नाम ‘साइकिल गर्ल’ हो गया. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पुत्री इवांका ट्रंप ने भी ज्योति को सोशल मीडिया पर बधाई दी थी. जिसके बाद रातों-रात ज्योति सुर्खियों में आ गई थी. पीएम मोदी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बाचतीत की खबर से ज्योति के परिजनों सहित पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है.

Also Read: National Tourism Day: बिहार में सिर्फ राजगीर नहीं, इन जगहों पर भी रोपवे की बहार, घूमना-फिरना बन रहा रोजगार

Posted by; Utpal kant

Next Article

Exit mobile version