27 जुलाई को युवा संवाद को लेकर युवा राजद ने की बैठक

कसबा

By Abhishek Bhaskar | July 13, 2025 6:11 PM

कसबा. युवा राजद जिलाध्यक्ष नवीन यादव की अध्यक्षता में रविवार को हुई बैठक में आगामी 27 जुलाई को प्रेक्षागृह मे होने वाले युवा संवाद कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई. युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष राजेश यादव ने कहा की युवा पूरे बिहार में नीतीश सरकार से त्रस्त हैं और वह एक मन बना लिए है कि इस बार तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाना है. इसी सिलसिले में पूरे बिहार में युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है,जिसमें ज्यादा से ज्यादा तादाद में युवाओं की भागीदारी होनी चाहिए. बैठक में अंकुर यादव, नील कमल, मिन्नत खान, सय्यद मोहसिन, रिज़वान आलम, वीर यादव, प्रवीण कुंदन, सुमन कुमार यादव,मंटू गुप्ता,राजीव कुमार सिन्हा, शैफुल, सदरे आलम, राज मोहन, रमेश यादव, राहुल यादव,आदर्श झा, मजहर, भरत यादव, प्रदीप यादव, रजनीश यादव, मो समीम, शाहनवाज़ आलम,सोनू यादव आदि शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है