सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत

21 नवंबर को अज्ञात वाहन की टक्कर में युवक गंभीर रूप से हो गया था घायल

By ARUN KUMAR | November 24, 2025 7:19 PM

पूर्णिया. 21 नवंबर को अज्ञात वाहन की टक्कर में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था. घटना के बाद चालक वाहन लेकर भाग निकला था. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को जीएमसीएच में भर्ती कराया, जहां इलाज के क्रम में तीसरे दिन युवक की मौत हो गयी. सड़क हादसा शुक्रवार को डगरूआ एनएच पर हुआ था. मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस शिनाख्त में जुटी हुई है. फणीश्वर नाथ रेणु टीओपी प्रभारी राज नंदनी ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद पहचान के लिए 72 घंटे तक उसे सुरक्षित रखा गया है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि युवक पैदल सड़क पार कर रहे थे. इस दौरान तेज रफ्तार वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. हादसे के बाद युवक खून से लथपथ सड़क पर गिर गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है