पूर्णिया कोर्ट स्टेशन के पास ट्रेन से कटकर युवक की मौत

पूर्णिया

By ARUN KUMAR | December 11, 2025 7:01 PM

पूर्णिया. कोर्ट स्टेशन के पास गुरुवार को ट्रेन से कटकर एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक का उम्र 30 साल के आसपास है. अब तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी की पुलिस मौके पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. इस संबंध में जीआरपी थानाध्यक्ष नितेश कुमार ने बताया कि कोर्ट जीआरपी पुलिस से एक युवक के ट्रेन से कटकर मौत की सूचना मिली थी. इस पर जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची तो शव को स्टेशन से कुछ दूरी पर पटरी के किनारे पाया. युवक मृत अवस्था में था और उसके जांघ कटे थे. युवक ट्रेन पर सवार था या नहीं, या फिर ट्रेन की पटरी पार करते हुए उसकी जान गई, इससे जुड़ी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पा रही है.उन्होंने बताया कि युवक के पास से कुछ अहम कागजात मिले हैं. इसके आधार पर पुलिस उसकी पहचान में जुटी है. शव की पहचान के लिए मृतक की तस्वीर पुलिस ग्रुप और सोशल मीडिया माध्यम में साझा की गई है, जिससे जल्द से जल्द शव की शिनाख्त हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है