3.660 ग्राम स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार

कुल्लाखास तारानगर नहर पुल के पास हुई गिरफ्तारी

By Abhishek Bhaskar | August 7, 2025 8:02 PM

प्रतिनिधि, कसबा. कसबा पुलिस ने कुल्लाखास तारानगर नहर पुल के पास गुरुवार की सुबह एक युवक को 3.660 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक की पहचान तारा नगर बालू टोल निवासी 25 वर्षीय रूपेश कुमार महतो के रूप में हुई है. कसबा थानाध्यक्ष ज्ञान रंजन ने बताया कि सुबह के समय सूचना मिली की एक व्यक्ति चोरी छिपे तारानगर नहर पुल के पास स्मैक की बिक्री कर रहा है. सूचना मिलते ही अंचलाधिकारी रीता कुमारी व पुलिस बल के साथ तारानगर नहर पुल के पास पहुंची व युवक को 3.660 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. आवश्यक पूछताछ के बाद कसबा थाना कांड संख्या 211/25 दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है