शहरी गरीबों को अब मकान बनाने के लिए मिलेगा 2.50 लाख

प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0

By ARUN KUMAR | April 11, 2025 7:13 PM

प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 पूर्णिया. केंद्र सरकार ने शहरी गरीबों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 स्कीम के तहत चयनित होने वाले लाभुकों को मकान बनाने के लिए दो लाख की बजाय अब ढाई लाख रुपये मिलेगा. गरीबों के साथ-साथ मीडियम क्लास वाले भी इस योजना का लाभ ले सकते हैं. इसकी शुरुआत नगर निगम ने कर दी है. हालांकि अभी आवेदन लिया जा रहा है. आवेदन प्राप्त होने के बाद निगम कर्मी उसका भौतिक सत्यापन करेंगे. इस योजना का मुख्य उद्देश्य बेघर लोगों को पक्का घर देना है. जिन लोगों के घर कच्चे हैं, वह भी इस योजना का लाभ ले सकते हैं. इस योजना के लिए नगर निगम में ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू है. अबतक निगम क्षेत्र के करीब छह हजार लोगों ने ऑनलाइन अप्लाई किया है. जानकारी के मुताबिक इनमें ऐसे भी कुछ लोग हैं जो पहले से पीएम आवास योजना का लाभ ले चुके हैं. हालांकि ऐसे लोगों का निगम कर्मी बहुत ही बारीकी से जांच कर रहे हैं. आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद सरकार द्वारा डीपीआर यानि विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार की जाएगी. डीपीआर प्राप्त होने के बाद नगर निगम की टीमें धरातल पर जाकर सत्यापन करेगी. यदि आवेदन के समय दी गयी जानकारी सत्यापन के दौरान गलत पायी गयी तो उस स्थिति में संबंधित व्यक्ति के आवेदन को रद्द कर दिया जाएगा. सभी लाभुकों को ऑनलाइन अप्लाई करना है. लाभुकों की सुविधा के लिए कई पार्षद अपनी ओर से लाभुकों को मदद कर रहे हैं. ज्ञात हो कि पहले से चल रहे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नगर निगम क्षेत्र में अब तक प्रथम क़िस्त 6 हजार से अधिक लाभुकों, दूसरी क़िस्त चार हजार 300 और तृतीय क़िस्त तीन हजार से अधिक लाभुकों को प्राप्त हुआ है. इसके तहत 2 लाख रुपये मकान बनाने के लिए दिये गये हैं. अब इसकी जगह प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 शुरू हुआ है. इनमे ढाई लाख रुपये दिये जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है