विवेक के प्रतीक भगवान गणेश की पूजा हमारी संस्कृति : लेशी

भक्ति जागरण का मंत्री ने किया शुभारंभ

By Abhishek Bhaskar | August 30, 2025 7:02 PM

– चम्पानगर दुर्गा मंदिर परिसर में गणेश महोत्सव में भक्ति जागरण का मंत्री ने किया शुभारंभ केनगर. नगर पंचायत चम्पानगर के दुर्गा मंदिर परिसर में युवा संघ की ओर से आयोजित 5 दिवसीय गणपति महोत्सव पर बीती रात भक्ति जागरण कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसका उदघाटन करते हुए मंत्री लेशी सिंह ने कहा कि गणेश महोत्सव में मेला एवं भक्ति जागरण के आयोजन से भेदभाव समाप्त होने के साथ ही भाईचारा स्थापित होता है. मेला हमारी संस्कृति और सभ्यता का हिस्सा है. उन्होंने कहा कि गणेश भगवान विवेक के प्रतीक है क्योंकि कोई भी पूजा अर्चना करने से पहले गणेशजी की पूजा की जाती है. इससे पहले मंत्री लेशी सिंह , केनगर प्रखंड प्रमुख सरिता सरोज, जदयू के प्रदेश महासचिव आशीष कुमार बब्बू, प्रमुख प्रतिनिधि विद्यासागर मंडल, नगर पंचायत चम्पानगर की मुख्य पार्षद मधु देवी, मित्रा एग्री बायोजिन इंडिया के एरिया मेनेजर पंकज सिंह, गोकुलपुर पंचायत के मुखिया नीरज कुमार मेहता, जदयू के वरिष्ठ सदस्य संतोष मिश्रा, जदयू के किसान प्रकोष्ठ प्रखंड अध्यक्ष सुबोध मेहता,जदयू के प्रखंड उपाध्यक्ष कदम लाल मेहता, जदयू के जिला स्तरीय कार्यकर्ता कुणाल चौधरी, जगनी पंचायत के जदयू पंचायत अध्यक्ष नवीन कुमार मंडल, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि निर्भय कुमार सिंह, गोकुलपुर पंचायत के जदयू पंचायत अध्यक्ष निरंजन मेहता, पोठिया रामपुर पंचायत के जदयू पंचायत अध्यक्ष अर्जुन मेहता ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित किया. मंच संचालन पूर्व मुखिया विजय प्रकाश गौतम कर रहे थे. समस्तीपुर के राज मिलन इवेंट्स के बैनर तले भक्ति जागरण कलाकारों में गायिका किरण यादव, कंचन ठाकुर, ज्योति प्रिया और गायक रवि रंजन सैनी, राजन सिंह ने हिन्दी, भोजपुरी और मैथिली भजन की प्रस्तुति दी. साथ ही कलाकारों के नृत्य प्रदर्शन से झूमते रहे. सांस्कृतिक मंच संचालन विकास अजीज ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है