मतदाता विशेष पुनरीक्षण में दावा आपत्ति का कार्य जारी
श्रीनगर
श्रीनगर. मतदाता विशेष पुनरीक्षण दावा आपत्ति का कार्य तेजी गति से चल रहा है .शुक्रवार को गढ़िया बलुवा पंचायत अंतर्गत पंचायत सरकार भवन परिसर के शिविर में दावा आपत्ति के कार्य का निष्पादन किया जा रहा था . इस कार्य के लिए प्रतिनियुक्त सुपरवाइजर सह सेक्टर अधिकारी मास्टर ट्रेनर राजीव कुमार ने बताया कि मतदाता पुनरक्षण दावा आपत्ति का कार्य बीते एक अगस्त से किया जा रहा है. यह कार्य तीस अगस्त तक चलेगा . बीएलओ में प्रकाश कुमार चौहान, उदित कुमार ,सुनील कुमार यादव, रवि रंजन, शालिनी राय, मधु कुमारी, राजीव कुमार, राकेश कुमार ने बताया कि इस शिविर के तहत मतदाता विशेष पुनरक्षण दावा आपत्ति के तहत नाम जोड़ने तथा नाम हटाने के लिए आवेदन लिया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
