ड्रैगन बोट नेशनल चैंपियनशिप में बिहार की महिला टीम ने लगायी गोल्ड की झड़ी
पुरुष टीम ने भी झटके गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मैडल
पुरुष टीम ने भी झटके गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मैडल
पूर्णिया. महाराष्ट्र के नांदेड़ में चल रही ड्रैगन बोट नेशनल चैंपियनशिप में बिहार ड्रैगन बोट टीम ने इतिहास रचते हुए शानदार प्रदर्शन किया है. महिला और पुरुष दोनों टीमों ने दमदार खेल दिखाकर मेडल की बरसात कर दी और मैदान में बिहार का परचम लहराया. बिहार की महिला टीम ने 200, 500 और 1000 मीटर तीनों रेस में टीम के लिए गोल्ड मैडल बटोरे जबकि पुरुष टीम ने 200 मीटर में सिल्वर, 500 में गोल्ड और 1000 मीटर में ब्रॉन्ज पर कब्जा जमाया. दूसरी ओर बिहार मिक्स टीम ने 200 मीटर रेस में सिल्वर तथा 1000 मीटर रेस में गोल्ड मैडल हासिल करने में सफलता प्राप्त की. इस प्रकार बिहार ने गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज जीतकर राष्ट्रीय स्तर पर अपना दबदबा कायम कर दिया. पूर्णिया जिला रग्बी फुटबॉल एवं ड्रैगन बोट सचिव शुभम आनंद ने कहा कि बिहार ने इतने सारे मेडल जीतकर इतिहास के पन्नों में अपना नाम स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज कर दिया है. यह हम सबके लिए गर्व का क्षण है. उन्होंने आगे कहा कि इन उपलब्धियों के पीछे बिहार ड्रैगन बोट सचिव डॉ. पंकज ज्योति का अनमोल मार्गदर्शन और नेतृत्व रहा है, जिनकी प्रेरणा से टीम लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है. उन्होंने सभी को बधाई देते हुए कहा कि सम्पूर्ण टूर्नामेंट में खिलाड़ियों की फिटनेस, एकजुटता और जज़्बे की मिसाल देखने को मिली. उनके प्रदर्शन ने साबित कर दिया कि बिहार खेल के क्षेत्र में लगातार नई ऊंचाइयाँ छू रहा है. बताते चलें कि इस चैम्पियनशिप में पूर्णिया जिला के चार खिलाड़ियों ने पहली बार राष्ट्रीय स्तर पर शिरकत करते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है इनमें जनता चौक आदिवासी टोला की रूपा तिर्की एवं करीना तिर्की झीलटोला, कसबा विधानसभा के मनीष उरांव एवं आशीष सोरेन शामिल हैं. इनकी सफलता से जिले के खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है. इस उपलब्धि पर पूर्व महिला आयोग सदस्या सीमा उरांव, पूर्णिया प्रमंडल आदिवासी छात्र एवं युवा समिति अध्यक्ष बिरेंद्र कुमार उरांव, उपाध्यक्ष विक्रम तिर्की, अजय उरांव, विकास सोरेन, संजय सोरेन, कमलेश तिर्की, अंजेश कुजूर, विपिन कुमार, चंदन तिर्की, मोनिका टुड्डू, प्रीति, प्रवीण हेंब्रम आदि ने पूरी टीम को बधाई और शुभकामनाएं दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
