दो बाइक की टक्कर में महिला गंभीर रूप से घायल
थाना चौक के पास एसएच 65 पर दो बाइक की टक्कर में एक बाइक से गिरकर महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. घटना रविवार के एक बजे दिन की है.
भवानीपुर. थाना चौक के पास एसएच 65 पर दो बाइक की टक्कर में एक बाइक से गिरकर महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. घटना रविवार के एक बजे दिन की है. बाइक सवार विक्रम कुमार यादव ने बताया कि मैं अपनी 50 वर्षीय मौसी मीना देवी को रुपौली से बाइक पर बैठाकर उसके घर बड़हरा थाना क्षेत्र के हरराही गांव पहुंचाने जा रहा था. सामने से तेज गति से आ रहे बाइक सवार ने जोरदार ठोकर मार दी. इससे बाइक पर सवार मेरी मौसी बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गयी. उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवानीपुर लाया गया, जिसका इलाज चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर एस के चौधरी, एएनएम मंजू कुमारी, रंजीत कुमार की टीम ने किया. चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर चौधरी ने बताया कि सिर एवं चेहरा बुरी तरह जख्मी है, जिसमें कई टांके लगे हैं. इलाज में सुधार नहीं होने पर हायर सेंटर भेजा जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
