कपड़ा धोने के दौरान करंट लगने से महिला मौत

बीकोठी

By Abhishek Bhaskar | November 13, 2025 6:48 PM

प्रतिनिधि, बीकोठी.प्रखंड के ओरलाहा पंचायत के वार्ड संख्या 15 जयनगरा गांव में कपड़ा साफ करने के दौरान बिजली का करंट लगने से एक 45 वर्षीय महिला की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार जयनगरा गांव निवासी मतला मुर्मू की पत्नी संझली देवी मोटर चलाकर कपड़ा साफ कर रही थी. अचानक मोटर से पाइप के खुल जाने के बाद महिला पाइप को लगाने लगी. पाइप लगाने के दौरान हुई विद्युत स्पर्शाघात के बाद महिला वहीं गिर गई. परिजनों द्वारा महिला को सीएचसी बड़हराकोठी लाया गया जहां उपस्थित चिकित्सक ने महिला को मृत घोषित कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है