अज्ञात वाहन की ठोकर से महिला की मौत, मां जख्मी
हरदा
हरदा. मरंगा थानाक्षेत्र के नेशनल हाईवे 31 पर फरियानी एवं लोहपुल चौक के बीच अज्ञात वाहन की ठोकर से दो महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई, जिसमें इलाज के दौरान एक की मौत हो गई . मृतका की पहचान कटिहार जिले के कदवा थाना क्षेत्र के परमेली गांववासी जयकांत शर्मा की पत्नी सोनी देवी उम्र 30 वर्ष के रूप में हुई.मृतका सोनी देवी के पति जयकांत शर्मा ने मरंगा पुलिस को बताया कि मेरी पत्नी अपनी माता कलावती देवी के साथ पूर्णिया से मायके धनेठा फलका जा रही थी. लोहा पुल के पास बुधवार की देर शाम घटना घटित हुई. स्थानीय लोगों ने दोनों को इलाज हेतु पूर्णिया राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय भेजा. साथ ही मरंगा पुलिस को खबर दी .अपर थानाध्यक्ष विष्णुकांत ने पहुंच कर घटना से संबंधित तहकीकात शुरू की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
