ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत

केनगर

By Abhishek Bhaskar | July 17, 2025 6:56 PM

केनगर. केनगर थानाक्षेत्र के बिठनौली पूरब पंचायत अंतर्गत वार्ड सं.2 भोकराहा गांव निवासी मो कमरुज्जामा वार्ड पंच की 36 वर्षीय पत्नी अलिसा खातून की मौत ट्रेन की टक्कर से हो गयी. बताया गया कि रोज दिन की तरह बुधवार की शाम करीब 7 बजे पूर्णिया बनमनखी रेलवे लाईन की दूसरी ओर खेत मे चर रही गाय को लेकर वापस घर आ रही थी. इसी क्रम में रेलवे लाइन पार करते समय पूर्णिया की ओर से ट्रेन आ गयी.इसकी चपेट में अलिसा खातून आ गयी जिसकी मौत घटनास्थल पर हो गयी. काफी देर तक घर नही पहुंचने पर परिजनों ने ढूंढा तो भोकराहा बहियार स्थित रेलवे ट्रैक के बगल में क्षत विक्षत स्थिति में मृत मिली. परिजन अपने साथ शव को लेकर घर चले गए. गुरुवार की सुबह सुपुर्द ए खाक किया गया. इस मौके पर पंचायत के सरपंच मो सिकन्दर उर्फ मंटू, परोरा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य मो. तबरेज ग्रामीण मो. मरगुफ़, मो. शाहिद, मो. अफरोज आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है