बाइक की ठोकर से महिला की मौत
मरंगा थाना क्षेत्र के बायपास रोड एनएच 31 पर पावर ग्रिड के पास हादसा
पूर्णिया. सड़क पार करने के दौरान एक महिला तेज रफ्तार में आ रही बाइक की चपेट में आ गयी. इससे उसकी मौत हो गयी. घटना मंगलवार को मरंगा थाना क्षेत्र के बायपास रोड एनएच 31 पर पावर ग्रिड के पास हुई. मृतक अंजू देवी उम्र 45 वर्ष, पति सियाराम मुनी पता पावरग्रिड मरंगा थाना की रहनेवाली थी. सूचना के बाद मरंगा थाना की पुलिस ने पहुंचकर शव का जीएमसीएच में पोस्टमार्टम कराया. मृतका के पुत्र मोनू कुमार ने बताया कि उसकी मां घर से नेवालाल चौक सब्जी खरीदने जा रहे थी. जब वह सड़क पार कर रही थी, इसी दौरान तेज रफ्तार में एक बुलेट बाइक से जोरदार धक्का लग गया, जिससे घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. इसके बाद बाइक सवार बाइक छोड़ कर फरार हो गया. मरंगा थाना की पुलिस द्वारा बाइक जब्त कर थाना लाया गया है. जब्त बुलेट बाइक के नंबर के आधार पर ऑनर का पता लगाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
