नामांकन के बाद अब समर्थ पोर्टल पर पंजीयन शुरू कर पूर्णिया विवि बनेगा मिसाल

आज से पोर्टल पर पंजीयन कराएंगे यूजी प्रथम सेमेस्टर के छात्र-छात्रा

By Abhishek Bhaskar | November 30, 2025 6:28 PM

– आज से पोर्टल पर पंजीयन कराएंगे यूजी प्रथम सेमेस्टर के छात्र-छात्रा पूर्णिया. नामांकन के बाद अब समर्थ पोर्टल पर ही पंजीयन शुरू कर पूर्णिया विवि मिसाल कायम करेगा. इससे पहले कुलपति प्रो. विवेकानंद सिंह की पहल पर समर्थ पोर्टल पर यूजी का नामांकन लेकर ऐसा करनेवाला सूबे का पहला विश्वविद्यालय बन चुका है. इस कड़ी को आगे बढ़ाते हुए पूर्णिया विवि ने पीजी का नामांकन भी समर्थ पोर्टल के जरिये लिया. अब यूजी का पंजीयन भी समर्थ पोर्टल के माध्यम से होगा. इसे लेकर सभी अंगीभूत और संबद्ध डिग्री कॉलेजों को आवश्यक निर्देश दिये गये हैं. जानकारी के अनुसार, यूजी सेमेस्टर वन सत्र 2025-29 के लिए 1 दिसंबर से 10 दिसंबर तक रजिस्ट्रेशन होगा जिसके लिए 600 रुपये का शुल्क निर्धारित किया गया है. इस संबंध में विवि मीडिया पदाधिकारी प्रो. संतोष कुमार सिंह ने बताया कि समर्थ पोर्टल के माध्यम से ही यूजी का पंजीयन कार्य संचालित किया जायेगा. गौरतलब है कि बीते 12 जून को प्रेस कांफ्रेस के माध्यम से कुलपति प्रो. विवेकानंद सिंह ने यह स्पष्ट कर दिया था कि समर्थ पोर्टल काफी पारदर्शी और व्यापक व्यवस्था है. भविष्य में इस पोर्टल के माध्यम से नामांकन के अलावे कई अन्य कार्य भी संपादित किये जाएंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है