स्वास्थ्य विभाग परिवार नियोजन के प्रति लोगों को करेगा जागरूक

स्वास्थ्य विभाग

By ARUN KUMAR | September 2, 2025 6:14 PM

पूर्णिया. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर आगामी 8 सितंबर से 20 सितंबर तक मिशन परिवार विकास अभियान का आयोजन किया जाएगा. इस अभियान के तहत लोगों को परिवार नियोजन के स्थायी एवं अस्थायी सुविधाओं की जानकारी के साथ साथ उन्हें सम्बंधित सुविधाओं का भी लाभ दिया जाएगा. आयोजन की तैयारी को लेकर सिविल सर्जन डॉ प्रमोद कुमार कनौजिया की अध्यक्षता में पिछले दिनों जिला स्वास्थ्य समिति समन्यवय की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में इस मुद्दे के अलावा कृमि मुक्ति दिवस और मॉपअप राउंड पर भी बातें हुई. इस मौके पर स्टॉप डायरिया कार्यक्रम के तहत पीएसआई इंडिया के द्वारा डायरिया से डर नहीं के अंतर्गत जागरूकता हेतु 3 जागरूकता वाहन को सिविल सर्जन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया. सिविल सर्जन डॉ प्रमोद कुमार कनौजिया ने कहा कि मिशन परिवार विकास अभियान के तहत परिवार नियोजन के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी प्रखंड में जागरूकता रथ चलाया गया है. इसके साथ साथ प्रखंड स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा स्थानीय स्वास्थ्य कर्मियों के माध्यम से लोगों को परिवार नियोजन की सभी सुविधाओं की जानकारी उपलब्ध कराते हुए इच्छुक लाभार्थियों से संबंधित सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए जागरूक किया जाएगा और परिवार को स्वस्थ और सुरक्षित रखने में आवश्यक सहयोग उपलब्ध कराई जाएगी. परिवार नियोजन के स्थायी और अस्थायी सुविधाओं का लाभ डीपीएम सोरेंद्र कुमार दास ने कहा कि मिशन परिवार विकास अभियान के दौरान जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में लोगों को परिवार नियोजन के सभी स्थायी और अस्थायी सुविधाओं का लाभ आसानी से उपलब्ध कराया जाएगा. अभियान के दौरान महिला बंध्याकरण और पुरूष नसबंदी जैसे स्थायी उपायों के अलावा अस्थायी उपायों को भी उपलब्ध कराया जाएगा. वहीं डीसीएम संजय कुमार दिनकर ने कहा कि परिवार नियोजन के अस्थायी सुविधा के रूप में सभी स्वास्थ्य केंद्रों में विभिन्न विकल्प उपलब्ध हैं स्वास्थ्य अधिकारियों, एएनएम और आशा कर्मियों के माध्यम से लोग परिवार नियोजन के किस अस्थायी विधियों का कब और कैसे उपयोग कर सकते हैं इसकी जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं. सभी स्वास्थ्य केंद्रों में अंतरा, छाया की सुई, माला-एन, आईयूसीडी किट्स (कॉपर टी) और आपातकालीन गर्भनिरोधक गोलियों (ईजी पिल्स) की सभी सुविधाएं हैं. मौके पर सिविल सर्जन डॉ प्रमोद कुमार कनौजिया के साथ एसीएमओ डॉ आरपी मंडल, डीपीएम स्वास्थ्य सोरेंद्र कुमार दास, डीसीएम संजय कुमार दिनकर, सीडीओ डॉ कृष्ण मोहन दास, डीएम&ई आलोक कुमार, एपिडेमियोलॉजिस्ट नीरज कुमार निराला, डीपीसी डॉ सुधांशु शेखर, पीएसआई जिला समन्यवक मयंक राणा, एफपीसी अस्मिता कुमारी, एमपीआई प्रदीप सिन्हा, पिरामल स्वास्थ्य जिला समन्यवक चंदन कुमार और सभी प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, बीएचएम, बीसीएम और आईसीडीएस विभाग के प्रखंड कर्मी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है