शहीद परिवार कल्याण परिषद के बैठक दिल्ली में 29 से

पूर्णिया

By AKHILESH CHANDRA | August 28, 2025 5:49 PM

पूर्णिया. अखिल भारतीय स्वतंत्रता सेनानी एवं शहीद परिवार कल्याण महापरिषद के राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक दिल्ली में आगामी 29 अगस्त से शुरू होगी जिसका समापन 31अगस्त को होगा. इस आशय की जानकारी राष्ट्रीय महासचिव सह बिहार प्रांतीय अध्यक्ष प्रो श्री कुमार पटेल ने स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन की जिला इकाई को भेजी है. यह जानकारी देते हुए संगठन के जिलाध्यक्ष डा. अजय सिन्हा ने यहां बताया कि राष्ट्रीय बैठक में पूरे देश से प्रत्येक राज्य से डेलीगेट्स भाग लेंगे. बैठक मेंर विस्तार से संगठन के भविष्य की कार्यकलाप की रूपरेखा तय की जाएगी. डा अजय सिन्हा ने बताया कि अगले वर्ष 26 मार्च 2026 को राज्य अधिवेशन होगा और इसमें राज्य भर से हर जिला के पदाधिकारी शामिल होंगे. श्री सिन्हा ने बताया कि अधिवेशन की तैयारी में प्रदेश अध्यक्ष प्रो. पटेल पूरी जोर शोर से जुटे हुए हैं. ऐसे कार्य करने के लिए जिले के सभी पदाधिकारी ने प्रदेश अध्यक्ष को बधाई दी तथा जिला स्तर पर भी इस तरह का आयोजन करने की प्रांतीय अध्यक्ष से आग्रह किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है