बनिया टोला में सड़क पर सालोभर जलजमाव की समस्या

केनगर

By ARUN KUMAR | September 3, 2025 5:44 PM

केनगर. केनगर प्रखंड के गणेशपुर पंचायत के वार्ड 16 बनिया टोला के बीचोंबीच पीसीसी ढलाइ सड़क पर बारहमास जलजमाव से लोग परेशान हैं. भाजपा कार्यकर्ता सह वार्ड पंच मूलचंद साह , पूर्व वार्ड सदस्य नारायण साह, संजय साह, शंकर शाह ने बताया कि सड़क पर नाला को लेकर एवं नया बिजली ट्रांसफार्मर को लेकर कई बार प्रशासन को आवेदन दिया गया. गणेशपुर पंचायत के मुखिया अंजनी कुमार पासवान ने बताया कि नाला के लिए योजना में दिया गया है. नाला बन जाएगा. प्रखंड विकास पदाधिकारी केनगर आशीष कुमार ने बताया कि जांच करते हैं. अगर नाला के बनने की जगह होगी तो नाला बनवा दिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है