वारंटी के घर चिपकाया इश्तेहार

बैसा

By Abhishek Bhaskar | November 18, 2025 6:48 PM

बैसा. रौटा थानाध्यक्ष कुमार कुणाल सौरव के नेतृत्व में रौटा पुलिस ने वारंटी के घर इश्तेहार चिपकाया है. फरार वारंटी में रौटा थाना कांड संख्या 45 /23 के फरार वारंटी अनसर ग्राम लसनपुर, थाना डगरूआ, जिला पूर्णिया शामिल है. रौटा थानाध्यक्ष के नेतृत्व में रौटा थाना में पदस्थापित पुअनि कुमार गौतम ने कुर्की जब्ती करने हेतु इश्तेहार चिपकाया. रौटा थानाध्यक्ष कुमार कुणाल सौरव ने बताया कि उक्त व्यक्ति गिरफ्तारी के डर से फरार है. न्यायालय से इशतेहार निर्गत कर उक्त व्यक्ति के घर पर लगाया गया. इश्तेहार लगाने के दौरान पुअनि कुमार गौतम सहित रौटा पुलिस बल मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है