पूर्णिया विवि के प्रोवीसी के पद पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होने का इंतजार

सभी की राजभवन की ओर लगी है टकटकी

By Abhishek Bhaskar | November 24, 2025 7:01 PM

पूर्णिया. पूर्णिया विवि के प्रोवीसी के पद पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होने का इच्छुक प्रोफेसर इंतजार कर रहे हैं. सभी की टकटकी राजभवन की ओर लगी है, जहां से प्रोवीसी के पद पर नियुक्ति को लेकर विज्ञापन जारी होगा. करीब एक महीने पहले ही कार्यकाल पूरा होने पर प्रोवीसी प्रो पवन कुमार झा को विदाई दी गयी थी. संभावना है कि इसी साल नियुक्ति को लेकर राजभवन की ओर से प्रक्रिया की जायेगी. गौरतलब है कि प्रोवीसी का कार्यकाल तीन वर्ष के लिए होता है. पूर्णिया विवि के प्रोवीसी के साथ एक संयोग बार-बार यह बन रहा है कि अंतिम वर्ष में उन्हें कुलपति का प्रभार भी कुछ महीने के लिए मिल जाता है. दरअसल, वर्ष 2018 में स्थापना के बाद पूर्णिया विवि में वीसी और प्रोवीसी लगभग एक ही समय में योगदान किये थे. हालांकि पहले प्रोवीसी प्रभात कुमार सिंह छह महीने के बाद ही अपने पद से इस्तीफा देकर केंद्रीय विवि की सेवा में चले गये थे. उसके बाद दूसरे प्रोवीसी के रूप में प्रो राजनाथ यादव आये. उनके साथ ऐसा संयोग रहा कि करीब एक साल तक वे प्रभारी कुलपति रहे. उसके बाद स्थायी कुलपति के रूप में भी राजभवन ने उन्हें ही नियुक्त कर दिया था. वीसी के रूप में उनका कार्यकाल पूरा होने के बाद तत्कालीन प्रोवीसी प्रो पवन कुमार झा को कुलपति का प्रभार दिया गया. इससे आगे भी यह संयोग रहेगा कि जो भी यहां प्रोवीसी होंगे, उन्हें कुछ महीने वीसी के रूप में भी काम करने का अवसर जरूर मिलेगा. इसलिए पूर्णिया विवि का प्रोवीसी बनने की लालसा ज्यादा रहती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है