चुनावी पाठशाला के जरिये वोटरों को वोट के लिए किया गया जागरूक

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

By SATYENDRA SINHA | October 24, 2025 6:32 PM

पूर्णिया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी के दिशा निर्देश में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए संबंधित अधिकारियों द्वारा सातों विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न प्रकार की गतिविधियों द्वारा लगातार गहन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में डीपीएम जीविका के अगुवाई में शुक्रवार को बायसी प्रखंड अंतर्गत, महादेवपुर पंचायत में बंधन सीएलएफ अंतर्गत पुजा ग्राम संगठन के द्वारा शपथ एवं रंगोली कार्यक्रम के माध्यम से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दरम्यान लोगों को लोकतंत्र में मतदान के महत्व एवं जिम्मेदारी के बारे में जानकारी दी गयी और उन्हें मतदान के लिए जागरूक किया. उनसे अपील की गयी कि आगामी 11 नवंबर को अपने मतदान केंद्र पर जा कर शत-प्रतिशत मतदान करें और लोकतंत्र का सम्मान करें. उधर रुपौली में भी विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 269 एवं 272 के मतदाताओं के बीच मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को लेकर चुनावी पाठशाला का आयोजन किया गया. मतदाताओं से अपील की गयी कि वे सभी 11 नवंबर को पहले मतदान करें, फिर जलपान करने का संकल्प लें.

दीवाल लेखन के माध्यम से चलाया जागरूकता अभियान

इसी क्रम में पूर्णिया सदर विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत बूथ संख्या 125 में सेविकाओं द्वारा दीवाल लेखन कार्यक्रम के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया गया एवं सभी मतदाताओं को वोट के महत्व को समझाते हुए बढ़ चढ़कर मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया. सेविकाओं ने मतदान के समर्थन में लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए महिला शक्ति का है आह्वान, शत प्रतिशत करना है मतदान का भी नारा बुलंद किया. इसके पूर्व गुरुवार के दिन कसबा विधानसभा के मतदान केन्द्र संख्या 111की सेविकाओं द्वारा प्रवासी मतदाताओं के बीच दीवार लेखन के माध्यम से सभी योग्य मतदाताओं को वोट के महत्व को समझाते हुए 11 नवंबर को अपने मतदान केंद्र पर जाकर मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है