एनडीए की जीत में विश्व हिंदू युवा वाहिनी संघ ने निभायी अहम भूमिका

विश्व हिंदू युवा वाहिनी संघ ने विधानसभा चुनाव में सीमांचल सहित पूरे बिहार में एनडीए को मजबूती से खड़ा करने में अहम भूमिका निभायी.

By ARUN KUMAR | November 17, 2025 7:50 PM

पूर्णिया. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के दिशा-निर्देश पर विश्व हिंदू युवा वाहिनी संघ ने विधानसभा चुनाव में सीमांचल सहित पूरे बिहार में एनडीए को मजबूती से खड़ा करने में अहम भूमिका निभायी. संगठन की पूरी चुनावी रणनीति के केंद्र में रहे युवा नेतृत्वकर्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष गोस्वामी ने व्यक्तिगत रूप से दर्जनों दौरे किए, कार्यकर्ताओं की मीटिंग ली और हर इलाके में चुनावी कमजोर कड़ी को मजबूत करने का काम किया. उनके निर्देशन में वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने घर-घर संपर्क, बूथ प्रबंधन और जनसंपर्क अभियान को तेज किया, जिससे सीमांचल के कई इलाकों में मतदान प्रतिशत बढ़ा और एनडीए को सीधी बढ़त मिली. आशीष गोस्वामी ने कहा कि इस बार के विधानसभा चुनाव में हमारी पूरी टीम ने एकजुट होकर काम किया. सीमांचल में जहां हमें चुनौतियां थीं, वहीं अधिक मेहनत की और लोगों तक भाजपा का संदेश पहुंचाया. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के मार्गदर्शन में हमने प्रत्येक बूथ पर संगठन को मजबूत किया. यह जीत कार्यकर्ताओं की मेहनत और जनता के विश्वास की जीत है. आगे भी हम समाज और राष्ट्रहित के लिए इसी समर्पण के साथ काम करते रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है