राजद राज्य परिषद के सदस्य बने विनोद यादव

पूर्णिया

By ARUN KUMAR | June 12, 2025 6:07 PM

पूर्णिया. जिले के धमदाहा निवासी ई. विनोद यादव जिले के धमदाहा विधानसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय जनता दल के राज्य परिषद के सदस्य चुने गये हैं. कसबा स्थित राजद कार्यालय में जिला निर्वाचन पदाधिकारी विधायक शाहनवाज आलम और सहायक निर्वाचन पदाधिकारी धीरेंद्र यादव की देखरेख में यह चुनाव सम्पन्न हुआ.राज्य परिषद का सदस्य चुने जाने पर ई विनोद यादव ने पार्टी के पदाधिकारियों के साथ- साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, नेता प्रतिपक्ष तेजश्वी यादव और राज्य सभा सांसद संजय यादव के प्रति आभार जताया है. श्री यादव ने कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेवारी उन्हें दी है, उस अपेक्षा पर खड़ा उतरने की हरसंभव कोशिश करेंगे.कहा कि उनकी प्राथमिकता महागठबंधन के सभी प्रत्याशियों को विधानसभा चुनाव जिताना होगा. गौरतलब है कि श्री यादव पटना विश्वविद्यालय और एनआईटी पटना में पढ़ाई के दौरान छात्र राजनीति से सक्रिय रूप से जुड़े रहे थे और बाद में सरकारी सेवा से जुड़ गये.उन्होंने हाल में ही बिहार सरकार की नौकरी छोड़ कर राजद की सदस्यता ग्रहण की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है