लो वोल्टेज से खफा ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, जमकर नारेबाजी

जमकर नारेबाजी

By Abhishek Bhaskar | November 23, 2025 5:46 PM

– जेई ने कहा- जल्द जर्जर तारों को बदला जायेगा बैसा. बैसा प्रखंड के चंदवार पंचायत अंतर्गत बोचागाड़ी गांव वार्ड संख्या 7 और 8 के ग्रामीणों ने रविवार को बिजली की बदहाल व्यवस्था के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन व नारेबाजी की. ग्रामीणों का कहना है कि पिछले 12 वर्षों से गांव में बिना कवर वाले जर्जर तार लगे हैं, जिन्हें अब तक नहीं बदला गया है. इसके कारण आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं. कई बार तार टूटकर गिर जाता है और कई लोग इसकी चपेट में आकर घायल भी हो चुके हैं.ग्रामीणों ने बताया कि बिजली खंभों की भारी कमी है. कई जगहों पर तार पेड़ों, झोपड़ियों और लकड़ी के खंभों के सहारे गुजरे हैं, जो खतरे से खाली नहीं है. बिजली की अनियमित आपूर्ति और लो वोल्टेज की वजह से भी ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि जब बिजली आती भी है तो वोल्टेज इतना कम होता है कि पंखे और बल्ब तक नहीं चलते. इसके चलते बच्चों की पढ़ाई, महिलाओं के घरेलू कामकाज और बीमार लोगों की देखभाल में दिक्कतें आ रही हैं. लो वोल्टेज के कारण मोबाइल चार्ज करना, पंखा चलाना और अन्य जरूरी उपकरणों का उपयोग करना भी संभव नहीं हो पाता. प्रदर्शन में भाग लेने वाले प्रमुख ग्रामीणों में रागिब रिजवान, इजहार आलम, देवलाल हरिजन, कोमल हरिजन, कमला देवी, गुजर लाल हरिजन, गोमनी देवी, मो. नुरजमाल, मो. शाहजहां, विनोद शर्मा, वार्ड सदस्य नियामत अली, रेहान आलम, अंजर आलम, तमिजुद्दीन, अख्तर हुसैन, अफजल हुसैन, ताहिर हुसैन आदि शामिल थे. वार्ड सदस्य नियामत अली ने बताया कि यह समस्या बहुत पुरानी है. हमने कई बार बिजली विभाग से शिकायत की, आवेदन भी दिया , लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. अब ग्रामीणों का धैर्य टूट चुका है. यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो गांव के लोग सड़क से लेकर प्रखंड कार्यालय तक आंदोलन करने को मजबूर होंगे. वही इस संबंध में बिजली विभाग के कनीय अभियंता सुनीत कुमार ने बताया कि जल्द जर्जर तारों को बदला जायेगा. गांव में कुछ नए बिजली खम्भे भी लगाये गये हैं. और भी लगाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है