सड़क के लिए डुमरिया गांव के ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
मालोपाड़ा पंचायत के डुमरिया गांव के ग्रामीणों ने सोमवार को प्रदर्शन करते हुए सड़क की मांग प्रशासन से की है.
बैसा. मालोपाड़ा पंचायत के डुमरिया गांव के ग्रामीणों ने सोमवार को प्रदर्शन करते हुए सड़क की मांग प्रशासन से की है. ग्रामीणों ने बताया कि इस गांव के पास से होकर गुजरने वाली कनकई नदी के बाढ़ व नदी कटाव की दोहरी मार हर साल सहना पड़ता है. ऊपर से इस गांव में अभी तक एक भी पक्की सड़क का निर्माण कार्य नहीं हुआ है. पक्की सड़क नहीं रहने से गांव से बाहर मालोपाड़ा हाट, जगदल स्थित पंचायत सरकार भवन, प्रखंड़ मुख्यालय हो या फिर गांव के बच्चों को स्कूल आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है. ग्रामीणों में जोगिया देवी, फागुनी देवी, बेशनी देवी, सुशीला देवी, वुधनी देवी, राजेश्वरी देवी, जुली देवी, रामो देवी, धन्त्रिया देवी, मसोनिया देवी, बच्चू लाल चौधरी, बृज मोहन मंडल, सहदेव चौधरी, घनश्याम मंडल, सोहनलाल सहित आदि ने जिला प्रशासन से सड़क निर्माण कराने की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
