ग्रामीणों ने मवेशी लदा पिकअप पुलिस को सौंपा
बड़हरा कोठी
प्रतिनिधि. बड़हरा कोठी. बड़हरा कृषि फार्म के पास स्थानीय युवकों ने गाय के बछड़े से भरी एक पिकअप गाड़ी को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया. पिकअप गाड़ी में एक साथ लगभग पच्चीस से तीस गाय के बछड़े को ठूंस ठूंस ले जाया जा रहा था. इस संबंध में बड़हरा थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर पिकअप गाड़ी के ड्राइवर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार, धमदाहा की ओर से आ रही एक पिकअप गाड़ी को पीछे से ढका देख स्थानीय युवकों को शक हुआ. स्थानीय युवक प्रताप यादव, प्रशांत कुमार, सिंटू कुमार, प्रियांशु कुमार, गोलू कुमार सहित अन्य युवकों ने गाड़ी को रोक पूछताछ की तो ड्राइवर ने बताया कि गाड़ी में चायना मछली लोड है लेकिन जब युवकों ने जांच की तो गाड़ी में छह माह से लेकर डेढ़ साल तक के उम्र की गाय का बछड़ा पाया. उसके बाद युवकों द्वारा डायल 112 पर फोन कर पुलिस को सूचना दी गयी.सूचना मिलते ही एएसआइ विलट पासवान के नेतृत्व में पहुंची पुलिस द्वारा गाड़ी को जब्त कर ड्राइवर मदन मंडल को हिरासत में ले लिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
