पावरग्रिड के समीप कचरा डंपिंग पर ग्रामीणों ने जताया आक्रोश

धमदाहा

By Abhishek Bhaskar | June 18, 2025 6:35 PM

धमदाहा. मीरगंज नगर पंचायत क्षेत्र के खाताखानी जाने वाली सड़क और मीरगंज से कुरसेला जाने वाली स्टेट हाईवे पर स्थित पावर ग्रिड के समीप कचरा डंपिंग को लेकर स्थानीय लोगों में भारी नाराजगी है. बताया जा रहा है कि नगर पंचायत द्वारा प्रतिदिन इसी स्थान पर कचरा गिराया जाता है, जिससे आने-जाने वाले राहगीरों और आसपास के ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है .स्थानीय ग्रामीणों धीरेंद्र साह उर्फ कटकून साह , पूर्व वार्ड सदस्य सुनील मेहता , पूर्व वार्ड सदस्य रंजन देवी , कुंदन कुमार , भूपेंद्र महतो , बेचन साह , अशोक महतो का कहना है कि गंदगी और दुर्गंध के कारण खासकर स्कूल जाने वाले बच्चों को कठिनाई होती है.ग्रामीणों की मांग है कि नगर पंचायत कोई वैकल्पिक और अस्थायी स्थान निर्धारित करे, जहां व्यवस्थित तरीके से कचरे का निष्पादन किया जा सके ताकि आमजन और बच्चों को राहत मिल सके. वही नगर पंचायत की कार्यपालक पदाधिकारी दीपा कुमारी ने बताया कि मीरगंज दुर्गा मंदिर के समीप ग्रामीणों द्वारा कचरा गिराने के लिए कहा गया था और खाताखानी में गिराने की सूचना मीडिया से मिली है. इसको हम दिखवाते हैं .कचरा डंपिंग के लिए जमीन खोजी जा रही है . मिलने पर जल्द ही बना दिया जाएगा .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है