हिंदुओं पर हिंसा के खिलाफ 22 अप्रैल को विहिप करेगा प्रदर्शन

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद समेत अलग-अलग जगहों पर हिंदुओं पर हो रही हिंसा के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद 22 अप्रैल को प्रदर्शन करेगा.

By ARUN KUMAR | April 19, 2025 6:09 PM

पूर्णिया. पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद समेत अलग-अलग जगहों पर हिंदुओं पर हो रही हिंसा के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद 22 अप्रैल को प्रदर्शन करेगा. इस प्रदर्शन में हिंदुओं पर हो रही हिंसा पर रोक लगाने की मांग की जाएगी. साथ ही विहिप कार्यकर्ता पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार बर्खास्त कर वहां राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग भी करेंगे. विहिप के जिलामंत्री राणा गौतम सिंह ने कहा कि उनका संगठन 22 अप्रैल को बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग को लेकर डीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को एक ज्ञापन सौपेंगा. उन्होंने कहा कि हर किसी को विरोध-प्रदर्शन करने का अधिकार है लेकिन हिंदू समुदाय के खिलाफ हिंसा को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होने कहा कि वक्फ कानून के विरोध की आड़ में संपूर्ण बंगाल को जिस प्रकार हिंसा की आग में जलाया जा रहा है, उससे स्पष्ट लगता है कि बंगाल की स्थिति अत्यधिक चिंताजनक है. इससे पहले कि स्थिति नियंत्रण से बाहर हो जाये, केंद्र सरकार को इस दिशा में ठोस पहल करनी चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है