वयोवृद्ध समाजसेवी जानकी देवी का निधन

रूपौली

By Abhishek Bhaskar | December 13, 2025 6:24 PM

रूपौली .शनिवार को बाकी गांव में वयोवृद्ध समाजसेवी जानकी देवी के निधन से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गयी. वे 85 वर्ष की थीं. पिछले कुछ महीनों से बीमार चल रही थी. उनके निधन पर उनके पत्रकार पुत्र प्रवीण कुमार समेत पूरा परिवार शोक में डूब गया. उनके निधन पर रुपौली प्रखंड क्षेत्र के जनप्रतिनिधि उनके आवास पहुंचकर अंतिम दर्शन कर संवेदना व्यक्त की. उनके निधन पर भाजपा नेता कुंदन कुमार, पूर्व मुखिया अवधेश सरस्वती, पूर्व मुखिया सुभाष यादव, शिक्षक संजीव सिन्हा, समाजसेवी पप्पू यादव आदि प्रबुद्धजनों ने गहरा दुख प्रकट किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है