पुलिस बोर्ड लगे तेज रफ्तार वाहन ने स्कूटी में मारी ठोकर, दो घायल

पुलिस बोर्ड लगे एक तेज रफ्तार वाहन ने स्कूटी सवार को ठोकर मार दी, जिसमें स्कूटी सवार दो लोग घायल हो गये.

By ARUN KUMAR | August 10, 2025 6:28 PM

पूर्णिया. पुलिस बोर्ड लगे एक तेज रफ्तार वाहन ने स्कूटी सवार को ठोकर मार दी, जिसमें स्कूटी सवार दो लोग घायल हो गये. दोनों घायलों को इलाज के लिए पूर्णिया जीएमसीएच में भर्ती कराया गया. टक्कर मारने के बाद भाग रहे गाड़ी को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया और चालक की पिटाई करने लगे. सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर चालक को भीड़ से निकालकर अपने कब्जे में लिया और थाना लाया गया. साथ ही क्षतिग्रस्त स्कूटी और पुलिस बोर्ड लगी गाड़ी को कब्जे में लेकर थाना भेज दिया गया. भट्ठा बाजार टीओपी प्रभारी राहुल कुमार ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त पुलिस बोर्ड लगी वैन को जब्त कर लिया गया है और मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. घायल की पहचान शुभम जैन और प्राची जैन के रूप में की गयी है, जो भट्ठा बाजार निवासी संजीव जैन के दीदी और जीजा हैं. घायल के भाई संजीव जैन ने बताया कि दीदी और जीजा रक्षाबंधन के अवसर पर राखी बांधने के लिए ओडिशा से पूर्णिया आये थे. शनिवार की देर रात स्कूटी से आर एन साह चौंक पर फल लेने के लिए जा रहे थे, इसी दौरान पुलिस बोर्ड लगी एक तेज रफ्तार बोलेरो गाड़ी ने टक्कर मार दी. टक्कर के दौरान कुछ दूरी तक स्कूटी सवार को घसीट दिया, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. उन्होंने कहा कि पुलिस सिर्फ वाहन जांच अभियान चलाकर बाइक का हेलमेट जांच करती है, लेकिन वाहन पर पुलिस का बोर्ड लगाकर लोग चल रहे हैं, इस पर प्रशासन को ध्यान देना चाहिए. उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले ही पुलिस बोर्ड लगी गाड़ी ने कई लोगों को टक्कर मार दी थी, जिसमें महबूब खां टोला के एक युवक को जान गवानी पड़ी थी. कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पुलिस बोर्ड लगी तेज रफ्तार गाड़ी ने स्कूटी को टक्कर मार कर भागने की कोशिश की, लेकिन स्कूटी गाड़ी में फंसने के कारण भाग नहीं पाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है