चुनाव को लेकर आरओ के नेतृत्व में वाहन जांच

कसबा

By Abhishek Bhaskar | October 22, 2025 6:55 PM

कसबा. विधानसभा चुनाव को लेकर बुधवार को स्थानीय पुलिस एवं राजस्व अधिकारी समेत जवानों ने प्रखंड मुख्यालय के सामने संयुक्त रूप से वाहन जांच अभियान चलाया. इस दौरान दोपहिया, चारपहिया और मालवाहक वाहनों की जांच की गयी. कसबा राजस्व अधिकारी मो हाफिजुर रहमान ने बताया कि चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखना प्राथमिकता है. किसी भी तरह की अवैध गतिविधियों, शराब, हथियार या नकदी के अनधिकृत परिवहन पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. उन्होंने बताया कि हर आने-जाने वाले वाहन की जांच की जा रही है ताकि किसी भी तरह की अशांति या आचार संहिता उल्लंघन की संभावना को पहले ही रोका जा सके. राजस्व अधिकारी ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार यह कार्रवाई अवैध नकदी, शराब, हथियार या मतदाताओं को प्रभावित करने वाली वस्तुओं की आवाजाही रोकने के उद्देश्य से की जा रही है. साथ ही बताया की चुनाव के दौरान कानून-व्यवस्था बनाये रखने और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए लगातार निगरानी की जा रही है. आम जनता से भी अपील की गयी कि वे जांच में सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि या अवैध लेनदेन की सूचना तुरंत प्रशासन को दें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है