भारतीय राजनीति के सच्चे ‘अजातशत्रु’ थे पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी
सुशासन दिवस के रूप में मनायी गयी अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती
सुशासन दिवस के रूप में मनायी गयी अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती
पूर्णिया. भारतीय जनता पार्टी, पूर्णिया जिला इकाई द्वारा बनभाग स्थित जिला कार्यालय में देश के पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को ‘सुशासन दिवस’ के रूप में मनायी गयी. इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने अटल जी के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी.कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज सिंह ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी भारतीय राजनीति के सच्चे ‘अजातशत्रु’ थे. उनका व्यक्तित्व इतना विराट था कि विरोधी दलों के नेता भी उनका सम्मान करते थे. पोखरण परमाणु परीक्षण के माध्यम से उन्होंने भारत को विश्व पटल पर एक सशक्त राष्ट्र के रूप में स्थापित किया. उनके विचार आज भी हम सभी के लिए मार्गदर्शक हैं.कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्रदेश महामंत्री राकेश कुमार ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी सिद्धांतों और मूल्यों की राजनीति करने वाले युगपुरुष थे. उन्होंने सत्ता से ऊपर राष्ट्रहित को रखा. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना और स्वर्णिम चतुर्भुज योजना जैसी दूरदर्शी योजनाओं के माध्यम से उन्होंने आधुनिक भारत की मजबूत नींव रखी.प्रदेश मंत्री अनिल ठाकुर ने अपने संबोधन में अटल जी के जीवन, संघर्ष और विचारधारा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनका संपूर्ण जीवन राष्ट्रसेवा और सुशासन को समर्पित रहा. जिला महामंत्री अरुण राय पुलक, संजय पोद्दार और संजीव सिंह ने संयुक्त वक्तव्य में कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने देश को सुशासन का मूल मंत्र दिया.कार्यक्रम का मंच संचालन जिला महामंत्री संजीव सिंह ने किया. इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष प्रफुल्ल रंजन वर्मा, बायसी के पूर्व प्रत्याशी विनोद यादव, जिला उपाध्यक्ष अंगद मंडल, क्रांति देवी, रामनारायण मेहता, जिला महामंत्री अरुण राय पुलक, संजय पोद्दार, जिला मंत्री सचिन रॉय, मीनाक्षी सिन्हा, नूतन गुप्ता, हरेकृष्ण यादव, अमृत चौरसिया, शुभम झा, सुमित सिंह, प्रकाश दास, अभ्यम लाल, संगीता वर्मन, मुन्ना ठाकुर, बबलू सहाय, अस्करण जी सहित विभिन्न मोर्चा अध्यक्ष, मंच के सदस्य एवं बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे. कार्यक्रम के अंत में सभी कार्यकर्ताओं ने अटल बिहारी वाजपेयी के विचारों को आत्मसात करते हुए सुशासन, अंत्योदय और राष्ट्रनिर्माण के संकल्प को दोहराया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
