यूपीएससी क्वालीफाइड जया सहाय ने सिखाए सफलता के गुर

पूर्णिया

By SATYENDRA SINHA | November 16, 2025 6:13 PM

पूर्णिया. इसी वर्ष यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा में सफलता प्राप्त कर राजेन्द्र नगर मधुबनी की जया सहाय अब पूर्णिया के छात्र-छात्राओं के लिए एक प्रेरणा बन गई हैं. जया ने अपनी शुरूआती पढाई स्थानीय प्रबुद्धम एकेडमी में बाटुल दा के मार्गदर्शन में की थी. पिछले दिनों जब इनका आगमन प्रबुद्धम एकेडमी में हुआ तो संस्थान के छात्र-छात्राओं ने इनसे मिलकर बेहद उत्साह से इनसे इनकी सफलता की कहानी सुनी और मार्गदर्शन भी लिया. जया ने छात्र-छात्राओं से आधुनिक युग में दिगभ्रमित करने वाले कारणों पर चर्चा की. जया ने बताया कि उन्होंने मिली असफलताओं में भी किस प्रकार अपने मानसिक स्वास्थ्य का ख्याल रखा और किस प्रकार उन्होंने खुद को मोटिवेट किया. जया ने अपनी सफलता के पीछे उनके द्वारा पढ़े गए सेल्फ हेल्प किताबों का भी योगदान बताया. उन्होंने एकेडमी की तारीफ करते हुए कहा कि आपके पास इतनी अच्छी सुविधा है बस छात्रों को अब मेहनत करनी है सफलता जरूर मिलगी. प्रबुद्धम एकेडमी के निदेशक कुमार गौरव भी जया के साथ दिखे और छात्रों को जया से प्रेरणा लेने की बात कही. निदेशक ने कहा कि आज सम्पूर्ण विश्व में हमारे स्टूडेंट्स अपने अपने क्षेत्र में बेहतर योगदान दे रहे हैं. मैं अपने छात्र छात्राओं को अपने सफल छात्र छात्राओं से अक्सर मिलवाता रहता हूं ताकि वो इनसे प्रेरणा लेकर अपनी भी सफलता की कहानी लिखें. जया सहाय ने प्रबुद्धम एकेडमी में बिताये अपने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा कि आज मेरे प्रबुद्धम के छात्र-छात्राओं से मिलने के बाद किसी एक बच्चे में भी कोई बदलाव होगी तो वो मेरे लिए बड़ी बात होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है