कोसी धार से अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद
कसबा
कसबा. कसबा थाना क्षेत्र के कॉलेज चौक पुल के समीप शनिवार की सुबह कोसी नदी धार से एक अधेड़ व्यक्ति का शव कसबा पुलिस ने बरामद किया . हालांकि शव की शिनाख्त नहीं हो पायी है. शव को देखकर प्रतीत होता है कि किसी ने रस्सी से गला घोंटकर हत्या करते हुए शव को कोसी नदी धार के बहते पानी में फेंक दिया. मृतक व्यक्ति के गले में रस्सी का जख्म साफ साफ दिख रहा है. जानकारी के अनुसार , शनिवार की सुबह कसबा पुलिस को स्थानीय निवासियों ने सूचना दी कि कॉलेज चौक स्थित कोसी नदी धार में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पानी में है. सूचना मिलते ही कसबा पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से शव को नदी धार से निकाला. पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया मेडिकल कॉलेज भेज दिया. मामले को लेकर कसबा थानाध्यक्ष ज्ञान रंजन ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद ही इस बात का खुलासा हो पाएगा कि यह हत्या है या फिर आत्महत्या. उन्होंने कहा कि शव की शिनाख्त अबतक नहीं हो पायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
