बनियापट्टी गांव में अज्ञात युवती का शव बरामद

केनगर

By Abhishek Bhaskar | November 29, 2025 5:33 PM

केनगर. केनगर थाना पुलिस ने शुक्रवार की रात थानाक्षेत्र के ही बिठनौली पश्चिम पंचायत के बनियापट्टी गांव स्थित पोखर के पास एक अज्ञात युवती का शव बरामद किया. पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर उनका शनिवार को पोस्टमार्टम कराने हेतु जीएमसीएच पूर्णिया भेज दिया. साथ ही पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने बाद उसकी पहचान के लिए शव को फिलहाल जीएमसीएच पूर्णिया में ही रख दिया है. थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार पटेल ने बताया कि मृतका युवती की उम्र करीब 24 वर्ष है जिसकी पहचान अब तक नहीं हो पायी है. स्थानीय लोगों द्बारा कयास लगाया जा रहा है कि किसी अज्ञात वाहन ने राह चल रही अज्ञात युवती को ठोकर मार नौ दो ग्यारह हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है