लोगों के लिए जानलेवा बनी निर्माणाधीन सड़क, किसी को परवाह नहीं
चित्रवाणी रोड शांतिनगर के सुख सिंह मार्केट से राम प्रसाद शर्मा के घर तक निर्माणाधीन सड़क इन दिनों लोगों के लिए मुसीबत का बड़ा कारण बना हुआ है.
पूर्णिया. नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत 22 में चित्रवाणी रोड शांतिनगर के सुख सिंह मार्केट से राम प्रसाद शर्मा के घर तक निर्माणाधीन सड़क इन दिनों लोगों के लिए मुसीबत का बड़ा कारण बना हुआ है. शांतिनगर में पिछले दो महीने से सड़क निर्माण को लेकर उखाड़ दिया गया है. इस दौरान निर्माणाधीन सड़क पर दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पूजा में स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. सड़क को उखाड़ देने से आवाजाही अवरुद्ध है. इस होकर बाइक चलना बिल्कुल ही बंद है. इतना ही नहीं, पैदल चलने में भी लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ज्ञात हो कि इस महत्वाकांक्षी परियोजना की शुरुआत हुए तकरीबन दो महीने महीने से अधिक समय बीत चुके हैं, फिर भी उक्त सड़क निर्माण कार्य अधूरा ही पड़ा है. यह सड़क निर्माण बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड द्वारा हो रहा है. हालांकि इसी योजना से नाला निर्माण कार्य हुआ है, लेकिन स्थानीय लोगों की मानें तो नाला निर्माण में काफी विसंगति है. इसको लेकर लिखित रूप से मांग पत्र भी दिया गया है. उक्त पीसीसी सड़क-नाला निर्माण कार्य में संवेदक द्वारा बरती गयी विसंगति को लेकर पूर्व पार्षद व भाजपा नेत्री सरिता राय ने बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम के परियोजना निदेशक को लिखित रूप से शिकायत भी की है, लेकिन अब तक सड़क निर्माणाधीन जस का तस है. भाजपा नेत्री सरिता राय ने कहा कि आधारभूत संरचना मद से एक सड़क एवं नाला सुख सिंह मार्केट से राम प्रसाद शर्मा के घर तक निर्माण किया जा रहा है. उक्त निर्माण में कई खामियां हैं. कार्य प्रारंभ होने के बावजूद अब तक कार्यस्थल पर शिलापट्ट अधिष्ठापित नहीं किया गया है और न ही प्राक्कलन कि कॉपी स्थानीय लोगों को उपलब्ध करायी गयी है. उन्होंने बताया कि नाला निर्माण में उपयोग किये जाने वाले गिट्टी-बालू पूरा मिट्टी युक्त है. नाला निर्माण में जो सरिया लगाया जा रहा है, वह सही मानक रूप से नहीं है. ढलाई में भी सीमेंट का कम प्रयोग कर किया गया है. सरिता राय ने निर्माण कार्य की जांच कराने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
