दो बाइक की आमने-सामने टक्कर में दो युवक गंभीर रूप से जख्मी

केनगर

By Abhishek Bhaskar | October 30, 2025 5:28 PM

केनगर. बीती देर शाम केनगर थानाक्षेत्र के काझा पंचायत के काझा कोठी नर्सरी के समीप दो बाइको की आमने-सामने टक्कर में दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना बाद स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें इलाज के लिए जीएमसीएच पूर्णिया भेज दिया गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घायल हुए व्यक्ति की पहचान काझा गांव निवासी 22 वर्षीय अनंत कुमार के रूप में की गयी. यह भी बताया गया कि वे अपनी एसपी शाइन बाइक से काझा चौक से पूर्णिया की ओर जा रहे थे. इसी दौरान पूर्णिया की तरफ से आ रही एक स्प्लेंडर बाइक से उनकी जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए. आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत घायलों को संभाला और एंबुलेंस की व्यवस्था कर उन्हें पूर्णिया मेडिकल कॉलेज पहुंचाया. स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना की सूचना केनगर थाना पुलिस को मिलते ही घटनास्थल पर पहुंच कर दोनों क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिल को अपने कब्जे में लेकर थाने लेकर चली गई .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है