दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में दो युवकों की मौत, दो रेफर
दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में दोनों बाइक पर सवार एक-एक युवक की मौत हो गयी, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये.
रूपौली. जिले के रूपौली प्रखंड में रूपौली-मोहनपुर सड़क पर खलसा टोला के समीप सोमवार की शाम चार बजे के करीब दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में दोनों बाइक पर सवार एक-एक युवक की मौत हो गयी, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये, जिन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. दोनों मृतक मोहनपुर गांव के ही निवासी बताये गये. मृतकों में सोनू कुमार पिता जयप्रकाश सिंह और सितेश कुमार पिता पवन महलदार शामिल हैं. जानकारी के अनुसार, मोहनपुर गांव के सितेश कुमार, विकास कुमार, सौरव कुमार कहीं से मजदूरी कर अपने घर लौट रहे थे. वहीं सोनू कुमार अपनी बाइक से रूपौली की ओर जा रहा था. इसी क्रम में खलसा टोला के समीप दोनों बाइक में आमने-सामने भिड़ंत हो गयी. इस टक्कर में सोनू की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि जख्मी हालत में मोहनपुर गांव के सितेश, विकास कुमार व सौरव कुमार को परिजनों द्वारा इलाज के लिए रूपौली रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया मेडिकल कॉलेज परिजन ले गये, हालांकि रास्ते में ही सितेश ने दम तोड़ दिया. सूचना पाकर स्थानीय पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया ले गयी. इस संबंध में मोहनपुर थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि सड़क हादसे में दो की मौत हुई है. शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. दो घायल इलाजरत हैं. इधर, स्थानीय सरपंच गोतम ने घटना को लेकर दुख व्यक्त किया है. साथ ही प्रशासन से मुआवजा देने की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
