पांच ग्राम स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

सुदिन चौक टीओपी पुलिस ने पश्चिम बंगाल के दो तस्कर को 5 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया.

By ARUN KUMAR | March 17, 2025 7:39 PM

पूर्णिया. सुदिन चौक टीओपी पुलिस ने पश्चिम बंगाल के दो तस्कर को 5 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया. रविवार को सुदीन चौक टीओपी अंतर्गत वाहन चेकिंग के क्रम में उफरैल चौक की ओर से एक काले रंग के बाइक पर दो सवार युवक आता हुआ दिखाई दिया, जिसे रोकने का इशारा किया गया, लेकिन बाइक सवार युवक भागने का प्रयास करने लगा, तभी दोनों को सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया. पकड़ाये व्यक्तियों के नाम-पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम नेहाल बाबू एवं पता दालबस्ती, पो. पॉजीपाड़ा थाना-ग्वालपोखर, जिला उत्तर दीनाजपुर (पश्चिम बंगाल) बताया. दूसरे युवक ने अपना नाम नुर मोहम्मद एवं पता वार्ड 23, पो.पॉजीपाड़ा थाना ग्वालपोखर, जिला उत्तर दिनाजपुर बताया. इसके बाद दोनों युवकों की तलाशी ली गयी तो उनके पास से 5 ग्राम स्मैक बरामदगी के बाद 8100 रुपये नकद, तीन मोबाइल एवं एक टीभीएस बाइक भी बरामद किया गया. पूछताछ के क्रम में अभियुक्तों द्वारा मादक पदार्थ तस्करी में संलिप्त अन्य सदस्यों का खुलासा किया गया है जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध विधि-सम्मत अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है