10 लीटर विदेशी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

खाडी महीनगांव ओपी क्षेत्र में हुई पुलिस छापेमारी में 10 लीटर विदेशी शराब के साथ दो बाइक सवार तस्करों को गिरफ्तार किया गया.

By Abhishek Bhaskar | October 21, 2025 6:07 PM

अमौर. खाडी महीनगांव ओपी क्षेत्र में हुई पुलिस छापेमारी में 10 लीटर विदेशी शराब के साथ दो बाइक सवार तस्करों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार तस्करों में मो रवेश साकिन चकवर थाना डगरूआ तथा दशरथ महतो साकिन नोनिया टोल थाना डगरूआ, जिला पूर्णिया के निवासी बताये गये. खाड़ी महीनगांव ओपी प्रभारी की सूचना पर एएसआइ मो इसलाम ने दुलालगंज मदरसा के समीप वाहन जांच के दौरान 10 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया. अमौर थाना में मामला दर्ज होने के बाद गिरफ्तार दोनों तस्करों को थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है