मामूली बात को लेकर दो पक्षों में मारपीट, दो जख्मी

दो जख्मी

By ARUN KUMAR | June 4, 2025 6:30 PM

श्रीनगर. मामूली बात को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गयी. इसमें दोनों पक्षों के एक-एक व्यक्ति घायल हो गये. सभी घायलों का इलाज जीएमसीएच में चल रहा है. मिली जानकारी के अनुसार जगेली पंचायत वार्ड संख्या-14 रहिकपुर गांव निवासी मोहम्मद छोटू मोटरसाइकिल से अपने घर की ओर जा रहे थे. इसी बीच उनकी मोटर साइकिल से मुंतज़िर एवं अन्य उनके घर वालों के कबूतर कुचला चला गया. इसी बात को लेकर दोनों पक्ष के बीच विवाद बढ़ गया और देखते ही देखते मारपीट होने लगी. मारपीट देख कर अपने पुत्र छोटू को बचाने पहुंची लिली खातून घायल हो गयी. उनके सर में गंभीर चोटें लगी है. वहीं दूसरे पक्ष के मोहम्मद मुंतज़िर सहित उनके अन्य परिवार भी इस घटना में घायल हुए हैं. थानाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें अभी तक घटना की कोई सूचना नहीं मिली है. आवेदन मिलेगा तो कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है