कटाव में दो घर विलीन, दो दर्जन घरों पर संकट

दो दर्जन घरों पर संकट

By Abhishek Bhaskar | August 21, 2025 7:44 PM

बायसी. प्रखंड के गांगर पंचायत के मालोपाड़ा तेलंगा गांव में महानंदा नदी के कटाव से दो घर नदी में विलीन हो गये . जानकारी के अनुसार मालोपाड़ा तेलंगा गांव में वार्ड नंबर एक और दो में नदी कटाव तेज हो चुका है .दो से तीन दिनों के भीतर महानंदा नदी करीब 50 फीट कटाव कर चुकी है . संजूर का दो घर मवेशी एवं जलावन का घर महानंदा नदी में कट चुका है. 20 से 30 घर कटने के कगार पर हैं . यदि महानंदा नदी के कटाव को नहीं रोका गया तो देखते ही देखते कई घर नदी में समा जाएंगे. जहां कटाव हो रहा है उसके बगल में इस साल करीब 200 फीट बंबू पायलिंग का कार्य किया गया है , जिससे वहां तो कटाव रूक गया मगर आगे कटाव हो रहा है . ग्रामीणों का कहना है कि यदि दो से तीन सौ फीट बंबू पायलिंग और करा दिया जाता तो नदी कटाव रूक जाएगा . सैनूल हक ,अंसारुल हक ,अरशद , इजहार , शमीम ,वसीम समेत सैकड़ो लोगों ने प्रशासन से कटाव निरोधी कार्य की मांग की .इस बारे में अंचल पदाधिकार गणेश पासवान से पूछने पर बताया कि अभी तक उन्हें कटाव की सूचना नहीं मिली है .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है