आग से दो घर जले, नगद 50 हजार समेत लाखों की क्षति

धमदाहा

By Abhishek Bhaskar | June 28, 2025 6:00 PM

धमदाहा. प्रखंड के मोगलिया पूरनदाहा पूर्व पंचायत के बरैना पसवान टोला वार्ड 8 मे शुक्रवार की देर रात आग लगने से एक परिवार के 2 घर जलकर राख हो गये. अग्निपीड़ित कविता देवी के घरों में देर रात करीब 10 बजे यह आग लगी. पीड़ित गृहस्वामी ने बताया कि शुक्रवार की देर रात हम लोग पूरे परिवार के साथ घर में सो रहे थे. तभी अचानक आग लग गई. इसके बाद हमलोग घर से बाहर निकले तबतक आग ने अपना विकराल रूप ले लिया था. आग लगने की सूचना के बाद बड़ी संख्या में बरैना पासवान टोला के लोग जमा हो गए. ग्रामीणों व दमकल की टीम के सहयोग से आग पर काबू पाया गया . पीड़ित ने बताया कि घर मे रखा नगद 50 हजार रुपये व घर का सारा सामान जलकर राख हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है