पोठिया रामपुर पंचायत में आग लगने से दो घर जले, महिला घायल

पोठिया रामपुर पंचायत

By Abhishek Bhaskar | November 12, 2025 5:37 PM

केनगर. चम्पानगर थानाक्षेत्र के पोठिया रामपुर पंचायत के वार्ड संख्या 7 स्थित कटरया कान्ही गांव में बुधवार की सुबह 11 बजे बिजली के शार्ट सर्किट से लगी आग से दो सगे भाई के दो घर जलकर राख हो गये. स्थानीय लोगों ने करीब 2 घंटे मशक्कत झेलने के बाद आग पर काबू पा लिया. इस घटना में एक महिला झुलसने से घायल हो गयी. वही आग लगने की सूचना मिलते ही चम्पानगर थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुच कर स्थिति का जायजा भी लिया. अग्निपीड़ित में मो. सईम का 37 वर्षीय पुत्र मो. इस्लाम एवं मो. सलाम शामिल है. अग्निपीड़ित मो. इस्लाम ने बताया कि इस घटना में मेरे घर में रखा हुआ सभी फर्नीचर समान, फ्रीज, एलसीडी, दो साइकिल, चार बिजली पंखा, सोना, चांदी के जेवरात एवं मक्का फसल लगाने के लिए रखा गया नगद 50 हजार रुपये तथा धान, चावल, सभी कपड़े जलकर राख हो गये. उन्होंने बताया कि इस घटना में लगभग मेरा 5 लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है. वही अग्निपीड़ित मो. सलाम ने बताया कि मेरा भी एक रसोई घर जलकर राख हो गया . उन्होंने बताया कि मेरी मां बीबी हाजरा खातुन भी आग में झुलस कर बुरी तरह जख्मी हो गई है.अग्नि पीड़ित ने प्रखंड प्रशासन से क्षतिपूर्ति की गुहार लगायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है