ऑटो सवार युवती से मोबाइल छीनकर भाग रहे दो अपराधी धराये

पूर्णिया पूर्व

By Abhishek Bhaskar | October 29, 2025 6:07 PM

पूर्णिया पूर्व . मुफस्सिल थानाक्षेत्र के बेलौरी आरा मिल के समीप मंगलवार दोपहर बाइक सवार दो युवकों ने ऑटो में सवार एक युवती से मोबाइल झपटकर फरार होने की कोशिश की .हालांकि युवती के परिजनों और स्थानीय लोगों की सूझबूझ से दोनों अपराधियों को बेलौरी के पास ही पकड़ लिया गया और मुफस्सिल पुलिस के हवाले कर दिया गया. जानकारी के अनुसार, दीवानगंज निवासी कृष्णा भगत अपनी परिजन के साथ ऑटो से बेलौरी से दीवानगंज जा रहे थे. इसी दौरान आरा मिल के पास बाइक सवार दो युवक पीछा करते हुए पहुंचे और युवती का मोबाइल छीनकर भाग निकले .कृष्णा भगत ने तत्काल अपने परिचितों की मदद से पीछा शुरू किया और बेलौरी के पास दोनों झपटमारों को पकड़ लिया. कृष्णा भगत ने बताया कि पकड़ने के दौरान दोनों युवकों ने मारपीट भी की, लेकिन स्थानीय ग्रामीणों की सहायता से उन्हें काबू में कर लिया गया. पकड़े गए दोनों युवक मरंगा थाना क्षेत्र के रहने वाले बताए गए. स्थानीय लोगों का कहना है कि बेलौरी से रानीपतरा के बीच हाल के दिनों में मोबाइल छिनतई की घटनाएं बढ़ गई थीं, जिन्हें यही दोनों युवक अंजाम दे रहे थे. मामले की पुष्टि करते हुए मुफस्सिल थानाध्यक्ष सुदिन राम ने बताया कि दोनों युवकों को मोबाइल छिनतई के दौरान पकड़ा है. उनकी बाइक भी जब्त कर ली गई है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है